संवाददाता पंकज कुमार : अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र अंतर्गत समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव बब्लू के नेतृत्व में समाजवादी युवजन सभा का प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता विद्युत खंड आलापुर एसी सागर से मिला और टूटे हुए विद्युत पोल को लगवाने की माँग किया।
आपको बता दें कि क्षेत्र के जनता द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा सिपाह में विद्युत के तीन पोल जो टूटा है उसे अतिशीघ्र बदल दिया जाये जिससे किसी अनहोनी दुर्घटना से बचा जा सके। बता दें जे,ई, एवं लाइनमैन की लापरवाही से यह काम अधूरा पड़ा हुआ था ।अधिशासी अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि हर हाल में काम शुरू हो जाएगा और जो भी समस्या क्षेत्र से आ रही है वह सब ठीक करवा दें रहे हैं ।
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख हीरालाल यादव ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलिराम गौतम, जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी ,विनीत श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष युवजजन सभा, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश यादव पपलू, हेमंत यादव जिला सचिव युवजन सभा ,कलाम, प्रदीप यादव, आदि लोग मौजूद रहे ।