संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह में दो भाइयों के आपसी झगड़े में एक भाई को बचाने आई भाभी पर देवर ने चाकू से हमला बोल दिया जिससे भाभी की दाहिनी बांह कट गई।आनन फानन में परिजन गंभीर हालत में महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में लेकर पहुँचे जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली बाह क्षेत्र के अंतर्गत सदर बाजार का है जहां मनोज कटारा और उनके छोटे भाई ब्रह्मानंद कटारा रहते हैं।दोनों भाइयों में आये दिन क्लेश रहता है।आज भी ग्रह क्लेश के चलते दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया विवाद इतना बढ़ा कि दोनों आपस में भिड़ गए। ब्रह्मानंद ने बड़े भाई मनोज पर चाकू से हमला बोल दिया बीच-बचाव कराने आई मनोज की पत्नी विजयलक्ष्मी को चाकू जा लगा।आनन फानन में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पहुँचे जहाँ से अत्यधिक रक्त स्राव के चलते उसकी हालत गंभीर हो गई ।जहाँ से डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
