Agra News: बल्लभगढ़ हरियाणा में छात्रा की हुई निर्मम हत्या के विरोध में जरार में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं निकाला विरोध मार्च,हत्यारों को फाँसी की की माँग

संवाददाता सुशील चन्द्र
बाह/आगरा : बल्लभगढ़ हरियाणा में छात्रा निकिता तौमर की लव जिहादियों द्वारा की गयी निर्मम हत्या के विरोध में आज जरार में राष्ट्रीय बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रान्त अध्यक्ष सतेंद्र बरुआ के नेतृत्व में कैला देवी मंदिर से मुख्य चौराहे तक विरोध मार्च निकाल कर मुख्य चौराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रांतीय अध्यक्ष सतेंद्र बरुआ ने जिहादियों को खुलेआम फाँसी पर लटकाए जाने की माँग की।प्रांतीय अध्यक्ष ने मीडिया को दिए वक्तव्य में कहा कि पूरे देश मे लव जिहाद के हजारों मामले सामने आ चुके हैं और अब तो लव जिहाद की शिकार बहन,बेटियों को दिन दहाड़े गोलियों से मारा जा रहा है।लव जिहाद पर कोई कड़ा कानून न होने के कारण ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नही रुक पा रही है उन्होंने केंद्र सरकार से इस विषय पर जल्द कानून बनाये जाने की माँग की साथ ही निकिता तौमर प्रकरण में भी आरोपियों को सार्वजनिक रूप से फाँसी दिए जाने की माँग की जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की माँग की।इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष सतेंद्र बरुआ,जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान,नंदकिशोर दुबे,छोटू मिश्रा,मनोज तौमर, बीरपाल,रिंकू तौमर,पुरुषोत्तम सिंह,बीरबल सिंह,कमल हरनिया, मयंक सिंह,गौतम मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।