Agra News: शादी समारोह से लापता हुई मासूम को पुलिस ने खोज कर किया परिजनों को सुपुर्द

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: गुरुवार को झरना पुरा निवासी महिला सुमन देवी पत्नी विद्याराम अपने बच्चों के साथ बिजौली में शादी समारोह में शामिल होने आयी थी।
शादी के संपन्न होने के बाद शुक्रवार सुबह वह वापस अपने घर जाने की तैयारी कर रही थी इतने में ही उसकी चार वर्षीय मासूम बच्ची खेलते समय लापता हो गयी जिसे महिला व रिश्तेदारों ने काफी खोजा लेकिन वह कहीं नही दिखी थक हारकर महिला ने थाना बाह में पुलिस को मामले की जानकारी देकर बच्ची को खोजने की गुहार लगायी जिस पर थाना पुलिस तत्काल सक्रिय हो गयी और बच्ची का फोटो लेकर चारों ओर खोजने लगी । तभी पुलिस को मासूम बच्ची तहसील व बिजौली रोड पर रोते हुए मिल गयी। बच्ची को पुलिस थाने ले गयी और परिजनों को बच्ची के सकुशल होने की सूचना देते हुए थाने आने को कहा जिस पर बच्ची की माँ थाने पहुंच गयी। पुलिस ने बच्ची को उसके मां को सकुशल सुपुर्द कर दिया।बच्ची को सकुशल पाकर परिवार ने पुलिस का आभार जताया।