Breaking Newsआगराउतरप्रदेशतीर ए नज़र
Agra News : बाह में राशन वितरण की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरक्षक ने किया निरीक्षण

रनवीर सिंह : बाह के थाना बासोनी के गांव बेरी खरग पुरा गांव में और बटेश्वर के कलिंजर गांव के लोगों ने कम खाद्य सामग्री देने पर आपूर्ति विभाग के खाद्य निरीक्षक सुनील कुमार से शिकायत करने पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरक्षक ने गांव बेरी खरग पूरा गांव में मौके पर जाकर कोटेदार रामकरन सिंह भदौरिया के घर पर जाकर अपने सभी कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया, तो राशन डीलर के घर पर कमरे पर ताला लटका मिला। मौके पर आपूर्ति निरीक्षक ने जब रजिस्ट्रर गल्ले रख -रखाव की जान कारी ली तो, मौके पर कुछ नहीं मिला ।
ताला खोलने को बोला तो घर वालों ने मना कर दी । बोला कि चाबी साथ लेकर कहीं बाहर गए हुए हैं। यह सुनकर आपूर्ति अधिकारी ने तुरन्त कार्य वाही करने के लिए अपने उच्च अधिकारियों को लिखा।