Agra News : बाह के बाजारों को खोलने के लिए जारी की गई गाइडलाइन

बाह के बाजारों को खोलने के लिए जारी की गई गाइडलाइन
संवाददाता सुशील चंद्र । आज उप जिलाधिकारी बाह द्वारा तहसील बाह के बाह,जैतपुर और पिनाहट सहित देहात के समस्त बाजारों को खोलने और बंद करने की नई गाइडलाइन जारी की गई है ।गाइड लाइन के अनुसार अब तहसील बाह के समस्त बाजार सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोले जा सकेंगे जबकि बाकी दो दिन शनिवार और रविवार को लॉक डाउन के चलते बंद रहा करेंगे।बाजार में दुकानें दाएं और बाएं रोस्टर के अनुसार न खुलकर अब दोनों ओर की और प्रतिदिन सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक खोली जा सकेंगी।खाद,बीज,कीटनाशक एवं कृषि यंत्रों से संबंधित दुकानें सुविधानुसार सातों दिन खुली रहेंगी।
दुकानों पर सोशल डिस्टेंस और मास्क के नियमों का पालन करना ग्राहक और दुकानदार दोनों के लिए अनिवार्य होगा । सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग न किए जाने पर दुकानदार और ग्राहक दोनों पर कार्यवाही की जाएगी।
शनिवार और रविवार को दोनों दिन संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा जिसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। लॉकडाउन के दिन मेडिकल स्टोर दूध की दुकान , अस्पताल,औद्योगिक इकाइयां एवं खाद, बीज, कीटनाशक एवं कृषि यंत्रों की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी बंद रहेंगी।
शनिवार व रविवार को तहसील बाह के समस्त कार्यालय बाजार गल्ला मंडी व्यवसाय प्रतिष्ठान पूर्ण रुप से बंद रहेंगे तथा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सार्वजनिक वाहन दोनों दिन बंद रहेंगे एवं जन सामान्य का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।