सुशील चंद्रा
पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव कुकथरी मे आज सुबह हुई एक सडक दुर्घटना मे किशोरी की मौत हो गयी।मृतका का नाम शबनम पुत्री स्व कृष्णा उम्र करीब दस बर्ष निवासी कलाद शिवपुरी मध्यप्रदेश बताया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी अपनी मां कमला देवी व फूफा रमेश के साथ कुकथरी मे महेश शर्मा के यहां खेतो मे आलू बीनने की लेबर का काम करने के लिये आये हैं। सुबह करीब दस बजे शबनम अपनी मां के साथ शौच के लिये जा रही थी तभी पिनाहट भदरौली मार्ग पर भदरौली की ओर से तेजगति आ रही एक अज्ञात मैक्स ने टक्कर मार दी ।जिससे किशोरी बुरी तरह घायल हो गयी ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस किशोरी को लेकर सीएचसी पिनाहट पहुँची जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया किशोरी की मौत से मां का रो रो कर बुरा हाल था। मैक्स को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
