संवाददाता सायरा बानो
आगरा: बाबू जगजीवन राम पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह जाटव समाज उत्थान समिति के
संस्थापक स्वर्गीय श्री कुंदन लाल नेताजी स्मृति दिवस पर बाबू जगजीवन राम पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह डॉक्टर जी एस धर्मेश राज्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया एवं मुख्य अतिथि सत्यनारायण जटिया जी एवं दुष्यंत कुमार गौतम सांसद राज्यसभा बृजेश्वर निमी व मनोज कुमार एवं आयोजन की अध्यक्षता महापौर नवीन जैन जी द्वारा की गई इस अवसर पर जाटव समाज उत्थान समिति द्वारा वृद्ध जनों का सम्मान स्वरूप कंबल वितरण कर प्रीतिभोज का आयोजन किया गया डॉक्टर धर्मेश एवं सभी मुख्य अतिथियों ने पुस्तकालय का फीता काटकर एवं बाबू जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर अपने अपने विचार व्यक्त की है ना इस अवसर पर सर्व श्री बाबू वीर सिंह देवकीनंदन सोन बंगाली बाबू सोनी रूप सिंह सोनी बच्चों सिंह कैथ विनोदआनंद मनोज कुमार पिपल रविंद्र नाथ परमजीत सिंह राजेंद्र भारती विमल कुमार चंद्रप्रकाश सिंह दिनेश सागर सूरजभान भाटिया भोलू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
