Breaking Newsउतरप्रदेशवाराणसी

Varanasi News: जगतपुर इंटर कॉलेज जगतपुर वाराणसी में 111 एनसीसी कैडेट्स की भर्ती

रिपोर्ट शिवेंद्र कुमार दूबे

दिनांक 19 अगस्त 2025 दिन मंगलवार को जगतपुर इंटर कॉलेज जगतपुर वाराणसी में सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन के 111 एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गयी।यह भर्ती कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोशन वर्मा के देखरेख में संपन्न हुई।

 

भर्ती प्रक्रिया के दौरान कैडेट्स की लंबाई,वजन,आई विजन,कलर विजन, दौड़,पुश अप -शीट अप और लिखित परीक्षा ली गई। भर्ती के दौरान प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय,मेजर शिवेंद्र कुमार दूबे, सेकंड आफीसर जगजीत सिंह, सुबेदार मेजर दिगंबर सिंह, सुबेदार शुक्रा कच्छप, सुबेदार रामलखन सिंह हवलदार विनय कुमार सिंह, हवलदार सौरभ सिंह, हवलदार मो• शकील अंसारी और जीसीआई संध्या कुमारी, स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहते हुए संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराया।Varanasi News: Recruitment of 111 NCC cadets in Jagatpur Inter College Jagatpur Varanasi

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स