Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– कबीर मठ आश्रम राजापाकर के महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री द्वारा कबीर आश्रम के उप शाखा दरबा मठ के परिसर में भव्य सत्संग एवं भंडारा का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

अपने अध्यक्षीय  संबोधन में महंत साहब ने गुरु की वाणी एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को गुरुमुखी जीवन अपनाने के लिए कल्याणकारी बताया. मानव के चौमुखी विकास के लिए गुरु अनिवार्य है ।

Bihar News-Rajapakar-- Mahant Gyan Prakash Shastri of Kabir Math Ashram Rajapakar organized a grand satsang and bhandaara in the premises of Darba Math, a sub-branch of Kabir Ashram.

गुरु ही वह व्यक्ति है जो आज्ञानता को दूर करके ज्ञान को प्रकाशित करते हैं . गुरु के सामने संसार में कोई भी व्यक्ति नहीं है. जो बिना किसी स्वार्थ के मानव के सर्वांगीण विकास के लिए अनवरत कार्य  करते रहते हैं. गुरु की एक एक शब्द टकसाल है. जिसे  अपने जीवन में उतरने की जरूरत है।Bihar News-Rajapakar-- Mahant Gyan Prakash Shastri of Kabir Math Ashram Rajapakar organized a grand satsang and bhandaara in the premises of Darba Math, a sub-branch of Kabir Ashram.

मौके पर उपस्थित सत्संगियों  ने  भी मुख्य रूप से अपने-अपने विचार रखें. उपस्थित लोगों में पूर्व शिक्षाविद नगीना राय, डॉक्टर गौरी शंकर कुमार, प्रोफेसर रघुवंश राय, डॉक्टर अशोक राय, सुरेंद्र राय, हरिवंश गोसाई, मजे लाल राय, हंसी लाल राय सहित अनेक लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स