Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले दुकानदारो के कटे चालान

 

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा बजार में सिटी मजिस्टेट, सीओ सिटी ने बाजार में दुकानें खुली पाई जिसमे सोशल डिस्टनसिंग तथा मास्क न लगा कर रखने के चलते दुकानों का चालान किया गया, जिसके चले व्यापारी वर्ग ने डीएम से इसकी शिकायत की, जिसमे पुलिश का कहना है कि उन्होंने दुकानदारों से चालान के रूप में 100₹ या 200₹ की ही बसूली की गई
जबकी dm साहब समक्ष प्रस्तुत हुए व्यापारी ने अपनी बीती कुछ यूं बताई-
सुबह11बजे के बाद दुकान खोली जो नियम उसी के साथ 1बजे अधकारी लोग दुकान पर सामनेआये हमारी दुकान पर सेनिटाईजर ,माक्स भी लगाकर रखे समझ नही आया आखिर गलती क्या है दुकान पर कोई ग्राहक भी नही था, लाँकडाउन का उलंगन केसे हो सकता उनहोने हम से500 रुपये मांगे ?चलान के रुप मे हमने मना किया साहब अभी बोहनी नहीं हुयी रुपये नहीहै तब सीओ सीटी का जबाब आया अब इससे 2000 रुपये लो नही तो इसे उठालो चलानकी कोपी नगर पालिका का कर्मचारी पकडे हुयेथे जब सीओ साहब आगे चलेगये तब उस कर्मचारी ने अबेध रुप से 2000 रुपये लिये जिसमे लाँकडा’उन का कागज 500 रुपये का दिया और1500सौ रुपये दलाली ली ऐसे हर एक व्यापारी दो ,दो ह्जार रुपये की अवैध वसुली की गयी इस तरह आज व्यापारी का शोषण किया गया इसकी जानकारी व्यापार मंण्डल के अध्यक्ष जी को दे दी गयी अगर ऐसे आधकारीगण के साथ कार्यवाही नही हुयी तो सभी व्यापारी और जनता का विश्वास प्रशासन से उठ जायेगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स