Breaking Newsबिहार

Bihar News:-राजापाकर– प्रखंड भाजपा पदाधिकारी सहित कार्य समिति सदस्य की घोषणा मंडल अध्यक्ष माधवी सिंह के द्वारा किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने प्रशन्ता व्यक्त की है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर तथा कहा कि कार्यकर्ताओं के चयन में पारदर्शिता बढ़ती गई है. भाजपा के तेज तर्रार युवा अनुभवी लोगों को प्रखंड कार्य कारणी में जगह दिया गया है. इससे प्रखंड भाजपा का संगठन मजबूत होगा।

Bihar News:-Rajapakar-- Workers have expressed happiness over the announcement of working committee members including block BJP officials by divisional president Madhavi Singh

 

वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को काफी मदद मिलेगी. सभी कार्यकर्ताओं  मंडल अध्यक्ष माधवी सिंह के नेतृत्व में गठित नई टीम नई ऊर्जा के साथ-साथ प्रभावी रूप से पार्टी को राजापाकर प्रखंड के अंतर्गत विकास एवं मजबूत बनाने का प्रयास करेगी । साथ ही मंच एवं मोर्चा का गठन भी शीघ्र जिले के आदेश के बाद किया जाएगा।

Bihar News:-Rajapakar-- Workers have expressed happiness over the announcement of working committee members including block BJP officials by divisional president Madhavi Singh

प्रशन्ता व्यक्त करने वालों में प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार जिला उपाध्यक्ष कुमार सौरभ, जिला उपाध्यक्ष राजापाकर प्रभारी बबीता कुमारी, जिला पार्षद गुंजा कुमारी, महामंत्री सुबोध कुमार सिंह, लालजी कुमार राकेश, बबलू गुप्ता, नीतीश मस्ताना, सुनील कुमार, हरेंद्र शाह, मंटू शर्मा, नीरज कुमार, वाल्मीकि सिंह, लल्लन प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, चंदन कुमार, अश्विनी ठाकुर, राजू गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, अजीत मिश्रा सहित अनेक लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स