रिपोर्ट विजय कुमार
जनपद प्रयागराज में संचालित वक्फों, न्यासों, (ट्रस्टों) और धर्मस्वों को देय वार्षिक वृत्तियां (एन्यूटीज) को संचालित करने वाले धारकों को अवगत कराया जा रहा है ।

कि जनपद प्रयागराज में संचालित वक्फों, न्यारिपोर्टसों, (ट्रस्टों) और धर्मस्वों को देय वार्षिक वृत्तियां (रिपोर्टएन्यूटीज) के सम्बन्ध में अभिलेख/साक्ष्य दिनांक 05.12.2024 तक मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज के कार्यालय में उपस्थित होकर डी0एल0आर0 के पटल पर एन्यूटीज से सम्बन्धित अभिलेख/साक्ष्य उपलब्ध कराये। यह जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज ने दी है।