Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : शहर के बीचोबीच तेज गति रफ्तार कार XUV300 ने मारी 2 पुलिस कर्मियों को जोरदार टक्कर 1 की हुई दर्दनाक मौत

 

रिषी पाल सिंह :  इटावा जनपद के नौरंगाबाद चौराहे पर तेज गति कार ने दो पुलिस विभाग में तैनात कर्मचारियों की अपाचे बाइक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि एक व्यक्ति ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया वही दूसरे घायल व्यक्ति का उपचार किया गया। शहर की सकरी सड़को पर तेज़ गति कार चलाने से हुआ हादसा।

टीटी चौकी पॉइंट पर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक ड्यूटी पर तैनात एसआई को आखिर क्या इमरजेंसी ड्यूटी पर जाना पड़ा की *XUV UP16CD0051* से सड़कों पर फर्राटा भरते हुए अपने ही विभाग के 2 लोगों को रौंद दिया ? जिसमे एक पुलिस कर्मचारी की कल रात सैफई मिनी पीजीआई में मौत होगयी,

लोगों की माने तो एसआई प्रमोद कुमार की गाड़ी आये दिन क्षेत्र में बेधड़क डार्क शीशे तेज़ साउंड वाली XUV फर्राटा भरती हुई देखी जाती रही और फर्राटा क्यों न भरे आखिर दारोगा जी जो ठहरे इतना तो बनता है!
नौरंगाबाद चौराहे पर पिकिट पर तैनात होमगार्ड ने कल हुए हादसे का आँखों देखा हाल मीडिया को बताया और यह भी तस्दीक की गाड़ी दरोगा जी चला रहे थे और उनके ही कार से हादसा हुआ और दरोगा जी घायल व्यक्तियों को जिलाअस्पताल भर्ती करवाने के लिए ले गए जोकि मानवीय दृष्टिकोण से उनका फर्ज भी था,
लेकिन सवाल इस बात का है कि जिस कार से हादसा हुआ उस कार को दरोगा जी ने थाने में खड़ा किया या पुलिस की वर्दी का रसूक यहां भी काम आगया क्या दरोगा जी ने इसकी सूचना थाने में दी की उनसे ऑन ड्यूटी पर ऑन ड्यूटी दो पुलिस कर्मचारियों का एक्सीडेंट होगया ?
बड़ा सवाल लेकिन घटना को घटित 24 घण्टे बीत गए लेकिन दारोगा जी की कार आखिर थाने में जमा क्यों नही की गई ?
जिला अस्पताल में घायल को ले जाने पर लिखा पड़ी की चिठ्ठी में बाइक की टक्कर अज्ञात कार से क्यों दिखाई गई ? जिस चिट्ठी पर दरोगा जी ने के हस्ताक्षर भी मौजूद है।
आखिर पिकेट पॉइंट को छोड़कर फर्राटा भरते हुए कौनसी इमरजेंसी ड्यूटी पर निकले थे दरोगा जी इसकी जानकारी थाने में दर्ज की गई थी या नही ? कई सवाल खड़े करती है दरोगा जी का कार हादसा! आखिर मामले को दबाने में क्यों जुटे चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार
पुलिस विभाग में अनुवादक के पद पर तैनात मृतक हामिद अंसारी के परिजन ने एसआई प्रमोद पर लापरवाही व तेज़ गति से कार चलाने का आरोप लगाते हुए उन पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स