Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- क्षत्रिय सभा के नये जिलाध्यक्ष चुने गए हितेंद्र प्रताप सिंह

ब्यूरो चीफ मुस्कान सिंह आजाद

 

*क्षत्रिय समाज में अनियमितता व क्षत्रिय सदन के आय-व्यय में अव्यवस्था को देखते हुए डॉ. अनिल चौहान को किया गया बर्खास्त*

आगरा। मंगलवार को वाटर वर्क्स स्थित क्षत्रिय सदन पर क्षत्रिय समाज की दिन भर गहमागहमी रही। क्षत्रिय समाज की आपातकालीन बैठक में क्षत्रिय सभा के संरक्षकों ने क्षत्रिय समाज में अनियमितता व क्षत्रिय सदन के आय-व्यय में अव्यवस्था को देखते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल चौहान को सर्वसम्मति से बर्खास्त कर दिया।

Agra News- Hitendra Pratap Singh elected as the new district president of Kshatriya Sabha
उनके स्थान पर आगामी वर्ष के लिए हितेंद्र प्रताप सिंह को नया जिलाध्यक्ष एवं भारत सिकरवार को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्षों का फूल मालाओं से स्वागत कर सभी ने उनको शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

Agra News- Hitendra Pratap Singh elected as the new district president of Kshatriya Sabha
इस मौके पर संरक्षक धनवीर सिंह तोमर, भंवर सिंह चौहान, पप्पू राघव, वी०एम० भदौरिया, जितेन्द्र सिंह सिकरवार, राजेश परमार, विक्रम जादौन, राकेश सिकरवार, राजेश धाकरे, ललित रघुवंशी, बन्टू जादौन, ठाकुर थान सिंह, बन्टी ठाकुर, गौरव ठाकुर, मुकेश राजावत, रामनरेश धाकरे, रामू तोमर, इन्द्र प्रताप सिंह, सब्बू चौहान, सतेंद्र प्रधान और शुभम सिसौदिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स