संवाददाता सुशील चंद्र :आगरा में दैनिक जागरण समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की कोरोना वायरस के कारण हुई असमय मौत से सम्पूर्ण मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

पत्रकार के असमय निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी संवेदना व्यक्त की है। इसके लिए आज जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने अपने निज आवास नहटौली गावँ में एक शोक सभा का आयोजन किया ।

जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया।जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने पत्रकार की मौत में जिला प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि उचित इलाज न मिलने के कारण ही वरिष्ठ पत्रकार की मौत हुई है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर लापरवाही बरती गई है।प्रदेश में अब तक हुई मौतों में ये पहली पत्रकार की मौत है और अभी भी लगभग आधा दर्जन पत्रकार बंधु क्वारंटाइन की स्थिति में हैं।उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी द्वारा सरकार से कई बार ये माँग भी की जा चुकी है कि पत्रकारों का भी कर्मचारियों की तरह ही बीमा किया जाना चाहिए क्योंकि पत्रकार बंधु भी दिन रात मेहनत करके अपनी भूमिका निभा रहे हैं।जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को पत्र द्वारा प्रदेश के पत्रकार बंधुओं के लिए दस-दस हजार रुपये की सहायता राशि देने की मांग की थी लेकिन सरकार द्वारा इस संबंध में कोई भी सार्थक कार्यवाही आज तक नही की गई है।जिलाध्यक्ष ने सरकार से पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की।शोक व्यक्त करने वालों में विष्णु शर्मा,अरुण शर्मा, सिद्धि सिंह गुर्जर, रामदास गुर्जर, राजू विधौलिया,सन्तोष मोहनियां, लटूरी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।