Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news भाजपा का 240 सीट किसी प्रत्याशी का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन समर्थन है

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को मिले 240 संसदीय सीट किसी प्रत्याशी का वोट नहीं बल्कि यह
जनमत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है।Bihar news BJP's 240 seats are not the result of any candidate but the public support of Prime Minister Shri Modi

240 सांसदों में मात्र पांच प्रतिशत ही ऐसे सांसद जीत कर आए हैं जिनका श्री मोदी के साथ-साथ अपना भी जनमत है जो हमेशा जनता से जुड़े रहे हैं । बाकी सांसदों को अपनी जीत पर इतराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे अपने समर्थन से नहीं मोदी जी के नाम और किए गए कार्यों के आधार पर जीते हैं। इस परिस्थिति में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को मंथन करने की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई।Bihar news BJP's 240 seats are not the result of any candidate but the public support of Prime Minister Shri Modi

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में पिछले 5 सालों में कोई भी खोज खबर नहीं लिया कि उनके सांसद जनता के बीच हैं कि नहीं और उन्होंने कौन-कौन सा कार्य किया। अधिकांश भाजपा सांसद सत्ता का उपयोग करते हुए भोग विलास में जुटे रहे और जनता से उनका कोई संपर्क नहीं रहा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स