Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु चिन्हाॅकन शिविर का आयोजन 06 से 08 नवम्बर तक

रिपोर्ट विजय कुमार

भारत सरकार द्वारा संचालित एडिप योजनान्तर्गत जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा दिनांक 06 से 08 नवम्बर, 2023 तक राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास (सी0पी0आई0 केैम्पस) स्वरूपरानी चिकित्सालय के पास प्रयागराज में चिन्हाॅकन शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है।

Prayagraj News: Organization of marking camp from 06 to 08 November to benefit the disabled people with artificial limbs/assistive devices.
उक्त चिन्हाॅकन शिविर का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक दिव्यांगजन अपना आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यू0डी0आई0डी0 (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र), ग्राम प्रधान/सभासद/तहसीलदार द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। चिन्हाॅकन शिविर में पंजीकृत दिव्यांगजनों को वर्ष के अन्त तक वितरण शिविर आयोजित कर लाभान्वित किया जायेगा।Prayagraj News: Organization of marking camp from 06 to 08 November to benefit the disabled people with artificial limbs/assistive devices.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स