Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बैरिया प्रखंड के पखनाहा मध्य विद्यालय में छात्रों ने जमकर काटा बवाल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बैरिया प्रखंड के पखनाहा राजकीय मध्य विद्यालय में दो शिक्षकों की आपसी विवाद से प्रभावित छात्रों ने जमकर काटा बवाल और किया सड़क जाम सूचना पहुंचे डीपीओ कमाल गौरव माईक के लड्ड से प्रहार कर कई छात्रों को किया जख्मी इस घटना से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने जमकर काटा बवाल, तोड़फोड़ एवं आगजनि सूचना पर घटना स्थल पर बैरिया थाना अध्यक्ष प्रणय कुमार, वीडीयो करमजीत राम एवं सीओ हेमंत कुमार को छात्रों एवं अभिभावकों का भारी आक्रोश झेलना पड़ा काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका और डीपीओ को पुलिस सुरक्षा में थाना ले जाया गया ।

विवाद का कारण यह बताया जाता है विद्यालय में वही के स्थानीय शिक्षक विनय कुमार काफी दिनों से पदस्थापित थे उनके समय में शिक्षा की स्थिति विद्यालय में कैमरा गई थी और भ्रष्टाचार का बोलबाला कायम था इधर करीब दो माह पूर्व उनके स्थान पर एक नए शिक्षक जितेंद्र कुमार की विद्यालय में पद स्थापना हुई थी नए शिक्षक जितेंद्र कुमार के आने के बाद विद्यालय की स्थिति में काफी सुधार आया था और सभी व्यवस्थाएं काफी अच्छी हो गई थी इधर पूर्व स्थानीय शिक्षक विनय कुमार फिर से किसी तरह अपनी पद स्थापना करने में सफल हो गए थे यह देख छात्र एवं अभिभावक भड़क गए थे ।

Bihar News बैरिया प्रखंड के पखनाहा मध्य विद्यालय में छात्रों ने जमकर काटा बवाल

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स