Chandauli News: Rape of minor girl by pressing her mouth, accused arrested
ब्यूरो संवाददाता
चन्दौली: थाना अलीनगर के नियामताबाद के ग्राम नदेसर में बीते बुधवार को समय करीब रात्रि 11:30 बजे नाबालिग किशोरी जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष अपने घर के द्वार पर खटिया पर मच्छरदानी लगा कर अकेली सोयी हुई थी।
तभी पड़ोस में लड़की की शादी में आये रिश्तेदार शुत्रुघ्न पुत्र अज्ञात निवासी कछवा बाजार ने नाबालिग किशोरी के बगल मे आकर सो गया और कहा कि मैं तुम्हारा हूँ और यह कहते हुए किशोरी का कपड़ा उतारकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया नाबालिग के शोर मचाने पर जबरदस्ती उसका मुँह बन्द कर दिया और उसके साथ बलात्कार जैसा कुकर्म किया और रोने और किसी ने इस बात के न बताने की धमकी दिया।
नाबालिग लड़की की रोने सिसकने की आवाज सुनकर उसकी चाची जब लड़की को देखा तो शोर मचाई। बलदेव, नत्थू , मुराहू, सुभाष एवं गांव की भीड़ को आता देख विपक्षी शत्रुधन अपना पैन्ट लेकर भागने लगा सभी ने दौड़ा कर पकड़ लिया। लड़की के पिता और गांव वालों ने थाना अलीनगर में अविलम्ब शिकायत की प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने के लिए शत्रुघ्न को पुलिस के हवाले किया जिसपर थाना अलीनगर के थाना प्रभारी ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की दिलाशा दिलाया।