Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News युवक की हत्या के मामले में मां बेटी गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बानु छापर ओपी के करनमेया नहर में बोरे में बंद लापता युवक की शव बरामदगी के मामले में पुलिस ने मां बेटी को गिरफ्तार किया है Bihar News Mother daughter arrested in the murder of a young man

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि 6 मार्च को बानु छापर ओपी के करनमेया नहर में बोरे में बंद सोनू कुमार 19 वर्ष का शव बरामद किया गया था जो 3 मार्च से ही अपने घर से गायब था

Bihar News Mother daughter arrested in the murder of a young manइस मामले में पुलिस ने मैन्युअल एवं टेक्निकल अनुसंधान के आभार पर मुफस्सिल थाना के शिव टोला लालगढ़ निवास बबिता देवी 45 वर्ष पति धर्मेंद्र पुरी एवं प्रियांशु कुमारी उर्फ रातरानी 19 वर्ष पिता धर्मेंद्र पुरी को सिकटा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है छापामारी टीम में बानु छापर ओपी प्रभारी संतोष कुमार सीता थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो प्रशिक्षु दरोगा अलका कुमारी राहुल कुमार मधु कुमारी आदि शामिल थे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स