Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
अम्बेडकर नगर न्यूजः शिक्षा का मंन्दिर कहा जाने वाला विद्यालय जाने के लिए बच्चों को नहीं है रास्ता

संवाददाता पंकज कुमार
अंम्बेडकर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के निकट प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर बर्जी शि०क्षे० जहांगीरगंज अम्बेडकर विद्यालय जाने वाले बच्चों को रास्ता ना रहने की वजह से काफी कठिनाइयों का करना पड़ता है। बड़े कठिनाइयों से जूझते हुए बच्चे पहुंचते प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर बर्जी।
सामना बरसात में जो बच्चे पानी छींटा बचाकर अपने स्कूल जाते हैं। उसी रास्ते पर बच्चे गिरते परते हुए पहुंचते हैं अपने स्कूल अगर ऐसे ही रही विद्यालय की रास्ता तो कैसे जायेंगे बच्चे स्कूल रास्ते के किनारे खतरा बना है। सूखा पेड़ कभी भी हो सकती है बच्चों के जीवन के साथ बड़ी दुघर्टना।