Etawah News : Students of Pandit Deendayal Upadhyay Residential Ashram Paddhati Vidyalaya Nagla Hiralal Etawah staged a sit-in against the school management.
संवाददाता : महेश कुमार
इटावा: दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को कचहरी परिसर में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। जब कचहरी में लखीमपुर खीरी में हुई घटना के खिलाफ सपा, प्रसपा, आप, उत्तर प्रदेश किसान सभा जैसी पार्टियां धरना दे रही थी, तभी अचानक से स्कूली बच्चों का बड़ा जनसमूह कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रवेश करता है। बच्चों की भारी संख्या में कचहरी परिसर में उपस्थिति देखने लायक थी। जब बच्चों से कचहरी परिसर में आने का कारण पूछा गया तो बच्चों ने बहुत ही आक्रोशित तरीके से स्कूल के गलत प्रबंधन के बारे में बताया।

बच्चों ने बताया कि किस तरह से विद्यालय के हॉस्टल में खराब वस्तुओं का बच्चों में वितरण किया जाता है एवं बच्चों को सही ढंग से ना रहने की व्यवस्था है ना खाने की। बच्चों ने यह भी बताया कि विद्यालय में शिक्षा का स्तर भी निम्न हो चुका है। अध्यापक बच्चों को पढ़ाने में रूचि नहीं लेते हैं।

बच्चों के अध्यापक से किसी प्रश्न को द्वारा पूछने पर उसका उत्तर नहीं दिया जाता है। बच्चे अपनी शिक्षा को लेकर चिंतित दिखे । बच्चों ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को बदलने के लिए जिलाधिकारी महोदया से अपील की।