संवाददाता गुुुुलाब चंद गौतम : मांधाताा प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर मुश्तरका के रहने वाले मनोज कुमार सिंह मुन्ना उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अपने निजी ट्रैक्टर से रामपुर मुश्तरका से नीमा सराय की ओर जा रहे थे कि रामपुर नाला क्रास करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया जिससे चालक
मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को ग्रामीणों और जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया घटना की सूचना थाना मानधाता को दी गई पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
मृतक मुन्ना सिंह के कोई संतान नहीं है दो भाई है छोटे भाई धर्मेद्र सिंह उर्फ भुअर घर पर रह कर खेती किसानी करता है मुन्ना सिंह अपने निजी ट्रैक्टर से चारा काटने का कार्य करते थे घटना के समय भी किसी का चारा कतरने ही नीमा सराय जा रहे थे ।
घटना की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया परिवार और पडोस के लोग भाग कर घटना स्थल पहुंचे तो देखा की उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी है।घटना दिन में तीन बजे की है । *रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़*