जनवाद टाइम्स आगरा ब्यूरो
आगरा । सोमवार को सविता समाज युवा ने राहुल सेन (महानगर मीडिया प्रभारी ओ बी सी मोर्चा) व कुलदीप सविता (जिला सोशल मीडिया प्रभारी) ओ बी सी मोर्चा को बनाए जाने पर उनका साफा व पुष्पहार पहना कर स्वागत किया। उनके साथियों में खुशी की लहर छा गई और साथ ही खुशी का माहौल रहा जिसमें उनके साथियों ने कहा कि हमें हमारे साथियों के लिए बेहद खुशी है और हम कामना करते हैं कि ऐसे ही यह आगे बढ़े। उत्तर प्रदेश के चुनावों को देखते हुए हर पार्टी अपनी जद्दोजहद में लगी हुई है। हर पार्टी अपनी चुनावों की तैयारियों में लगी हुई है लेकिन उत्तर प्रदेश के चुनाव इस बार इतने आसान नहीं होगा। फिलहाल सविता समाज से राहुल सेन को महानगर मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा से बनाया गया है तो वही कुलदीप सविता को जिला सोशल मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा से बनाया गया है जिसमें कार्यकर्ताओं को बेहद खुशी है स्वागत करने में साथ रहे। मनीष सविता उपाध्यक्ष राजेश्वर मंडल, मनीष सेन गो रक्षा,दीपक सविता, अमित सविता, नरेश सविता, मोनू सविता, व समस्त समाजसेवी उपस्थित रहे ।