संवाददाता : मंटू राय
यह मामला सिमराहा थाना गांव मदार गंज वार्ड नंबर 15 दिनांक दस 8 2021 को सिमराहा थाना में लिखित आवेदन दिया गया
आवेदन देने के बाद सिमराहा थाना के पुलिस प्रशासन मदार गंज वार्ड नंबर 15 में जाकर इसकी छानबीन एवं जांच पड़ताल किया गया
आपको बताते चलें कि मोहम्मद जुबेर आलम उम्र 35 वर्ष पूरे परिवार के साथ रात्रि को 9:00 बजे सभी लोग खाना पीना खाकर घर में सोए हुए थे मेरे पड़ोसी दिन को आकर तू तू मैं मैं करने लगा एवं लाठी डंडा से मारपीट भी किया जिसके कारण जुबेर आलम के पूरे परिवार पति पत्नी बच्चे को भी बुरी तरीके से मारपीट किया गया आपको बताते चलें कि जुबेर आलम की बेटी जो 15 से 16 वर्ष की है उसे जबरन उठाकर घर से किसी सुनसान जगह पर ले जाकर जान से मार देने की कोशिश भी किया गया जान से मारने के क्रम में बच्चे किसी तरह से जान बचाकर अपने घर की ओर भागी उसके बाद पूरे परिवार के साथ सिमराहा थाना में एक लिखित आवेदन भी दिया गया एवं सूचना भी दिया गया आपको बताते चलें कि जुबेर आलम की पत्नी जो गर्भवती महिला थी उनके साथ भी मारपीट किया गया जिसके कारण ब्लडिंग चालू हो गया और डॉक्टरी इलाज चल रहा है
फिर आलम का कहना है कि मेरी बेटी को कपड़ा लगता एवं मेरी बीवी को कपड़ा लगता फाड़कर विलंगन कर दिया गया
घर के बक्से में रखे हुए नगद ₹35000 ताला तोड़कर बक्से से निकाल लिया गया
मारपीट के क्रम में 10 लोग शामिल थे जिनका नाम इमरान उम्र 45 वर्ष स्वर्गीय वाहिद, मोहम्मद मंसूर उम्र 48 वर्ष , घरेलू शाह, सकीना खातून उम्र 40 वर्ष पति मनसूर, मोहम्मद गुलाम हसन उम्र 28 वर्ष, मोहम्मद सरफराज उम्र 25 वर्ष मोहम्मद वसीम उम्र 21 वर्ष तीनों पिता मनसूर, मोहम्मद मियां , असमिति खातून उम्र 22 वर्ष पति मोहम्मद, नूरजहां खातून उम्र 21 वर्ष, नूर जमी खातून उम्र 19 वर्ष दोनों पिता मंसूर सभी इत्यादि सभी मिलजुल मिलकर सभी मारपीट किया लिखित आवेदन के अनुसार प्रीत परिजन का यह कहना है कि मारने वाले व्यक्ति कोलारी घंटा लाठी पहना से मेरे घर के दरवाजे पर कुल्हाड़ी से मारकर तोड़ ताड़ भी किया गया
सिमराहा थाना में लिखित आवेदन देने सिमराहा थाना पहुंचे एवं मृत व्यक्ति का कहना है कि हमें प्रशासन एवं सरकार से सही न्याय दिया जाए