Bihar news हरसिद्धि के मठ लोहियार से पत्रकार सजंय सिंह का शव बरामद चंपारण के पत्रकारिता जगत में मचा हड़कंप

संवाददाता – मोहन सिंह बेतिया
पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत हरसिद्धि थाना के मठ लोहियार के पास पानी भरा गड्ढे से पुलिस ने लापता पत्रकार मनीष सिंह का आज मंगलवार को शव बरामद बरामद होने से जहां पूरे चंपारण में सनसनी फैल गई है।
वही पत्रकारिता जगत में हड़कंप मच गया है बताते चलें कि मनीष सिंह सुदर्शन चैनल के पत्रकार थे और भी अरेराज के जुझारू पत्रकार ।अरेराज दर्शन के संपादक संजय सिंह के पुत्र थे ।
सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात्रि पत्रकार संजय सिंह लोहियार बाजार से लापता हो गए थे रविवार की सुबह लावारिस हालत में मठ लोहियार से उनकी मोटरसाइकिल बरामद की गई थी मोटरसाइकिल बरामद होने के बाद हरसिद्धि एवं पहाड़पुर पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच पड़ताल शुरू किया था।
आज उनका शव बरामद होने से संयुक्त चंपारण जिले में हड़कंप मच गया है पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है हत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है इधर कई पत्रकार संगठन में इसकी घोर निंदा करते हुए कहां है कि अब बिहार में प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है।
मृतक पत्रकार मनीष सिंह फ़ाइल फोटो
वही पश्चिम चंपारण प्रेस क्लब ने अध्यक्ष मोहन सिंह एवं महासचिव सत्येंद्र नारायण शर्मा ने शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार करने और उनके पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग किया है.