संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/वैशाली-रविवार को हूई झमाझम बर्षा से जनजीवन एक बार फिर अस्त-वयस्त हो गया।दो महीने से जल जमाव के बीच जीवन बसर कर रहे लोगों की समस्या एक बार फिर बढ गई है।एक पखबारा मे जितना पानी धूप होने से सुखा था।वह रविवार को हूई वर्षा मे फिर पूरा हो गया।बिदुपुर स्टेशन बराँटी गांव क्षेत्र से ग्रामीणों क्षेत्र की जनता लगभग दो महीनों से परेशान है।सैकड़ों घरो के सामने जलजमाव है।जिसके कारण लोगों के हाथ पैर पानी से खराब हो ग्ए है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

वार्ड नंबर4 के क्ई परिवार अपना घर छोड़कर अलग भाड़ा लेकर रह रहे है।स्थिति काफी उत्पन्न हो गया है।बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है।बराँटी गांव के वार्ड4के घर के अगल बगल मे जलजमाव के कारण काफी कठिनाई झेलना पर रहा है।