Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

Bihar News : प्रधानमंत्री आवास योजन मे अनियमितता का आरोप

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली/हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के अनधरबाड़ा पंचायत के बराँटी गांव निवासी संतोष कुमार पिता राजेन्द्र सिह एवं गजेन्द्र सिह पिता त्रिवेणी सिह ये सभी बराँटी गांव के खास निवासी वार्ड संख्या4के निवासी है।मिली जानकारी के अनूसार संतोष कुमार एवं गजेन्द्र सिह को आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना से घर नही मिला है ये लोग अभी तक कच्चे मकान मे ही गुजर बसर कर रहे है।जोकि कच्चे मकान टुटा हूआ स्थिति मे है।अनधरबाड़ा पंचायत मे जो व्यक्ति पैसे वाले है उसी को पैसा लेकर आवास दिया जाता है।जब आवास सहायक को फोन किया जाता है तो उसने फोन तक नही उठाता है और जाति वाद मे मस्त रहता है कभी फोन उठाता भी है तो कहता है कि आवास का ऐप खुलेगा तो काम होगा।अनधरबाड़ा पंचायत के आवास सहायक का मोबाईल नंबर इस प्रकार है l

 

Bihar News : प्रधानमंत्री आवास योजन मे अनियमितता का आरोप9097354591)वर्तमान मुखियां पंकज शर्मा भी आवास सहायक से मिलीभगत रहता है।इस पंचायत मे जो सरकारी नौकरी कर रहे है उसे आवास मुहैया कराया गया।संतोष कुमार, गजेन्द्र सिह दोनो व्यक्ति टुटे फुटे कच्चे मकान मे गुजर करते आ रहे है लेकिन इस भ्रष्ट सरकार मे कोई अधिकारी देखने के लिए नही आते है कि किसको प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ मिला या नही।आज तक चार मुखियां बना लेकिन संतोष कुमार, गजेन्द्र सिह को घर नही दिया।इस पंचायत मे जो नेभी मे नौकरी कर रहा है उसे आवास का फायदा दिया गया है।आवास सहायक जाति से यादव और बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के मजलीसपुर का रहने वाला है।यादव लोग को काफी फायदा देता है।संतोष कुमार, गजेन्द्र सिह दोनो व्यक्ति राजपूत जाति से आते है इसलिए इन्हें आवास नही मिला है।आवास सहायक का रिस्तेदार मझौली निवासी अखिलेश राय को अपना चमचा के रूप मे रखे हूए है वही आवास का डिल करता है।मै कुछ दिन पहले हाजीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवास के विषय मे मैसेज किया लेकिन बिडोयो साहब नजरअंदाज किए।इससे जगजाहिर है कि अधिकारी के मिली भगत से ऐसा होता है।लेकिन गरीब आदमी कहां से से 20000हजार रूपया आवास सहायक को देगा ।पंचायत मे पैसा पर सब काम होता है।कहाबत है।अंधी नगरी मे काना राजाl

 

Bihar News : प्रधानमंत्री आवास योजन मे अनियमितता का आरोपआदरनीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी का नारा है कि सब का साथ सब का विकास और 2022तक सबका आवास आवटन होगा।लेकिन यहां बिचौलियों ने सब का विकास मे बाधा डालता है।बिचौलियों ने जो अमीर व्यक्ति है उसी को सरकारी लाभ पहुंचाता है।जो गरीब है वह मुँह ताकतें रह जाते है।गरीबो का अधिकार सिर्फ वोट डालने का है लेकिन सरकारी फायदा उस गरीब को नही होता है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स