Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

Bihar News : सोनपुर मे एक भी संक्रमित व्यक्ति की नही हुई पहचान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर-सोनपुर प्रखंड के भरपुरा अनुमंडल अस्पताल मे रैपिट कुट से कोरोना की जाऔच की गई जिसमें एख भी संक्रमित व्यक्ति की पहचान नही हूई है।इस बित की जानकारी देते हूए पूर्व कोरोना नोडल अधिकारी डिँ अभिषेक कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि भरपुरा अनुमंडल अस्पताल मे रैपिट कीठ से207लोगों को कोरोना की जाऔच किया गया।जिसमें एक भी संक्रमित व्यक्ति की पहचान नही हूई हैl

 

Bihar News : सोनपुर मे एक भी संक्रमित व्यक्ति की नही हुई पहचानवही208 लोगो को आरटीपीसीआर के तहत जांच किया गया।सभी जांच कि सैपल पटना भेज दी गई है।वही कोविड नोडल पदाधिकारी डाँ हरिशंकर चौधरी ने बताया कि एएन्एम ट्रेनिग सेंटर सोनपुर लहलादपुर नया गांव बहेरव गाछी,गोपलपुर मे28प्लस45प्लस 60पल्स के प्रथम व द्बितीय डोज वाले को लोगों को कुल2100लोगों को कोवीसिल्ड वैक्सीन दिया गया l

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स