संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर-सोनपुर थाना क्षेत्र के अतर्गत आनंदपुर मे उस समय हाहाकार मच गया जब एक युवक अफने घर मे करकट चढा रहा था इसी बीच उसके शरीर मे बिजली के तार के चपेट मे आ जाने के कारण करंट लगते ही शनिवार को झटका से जमीन पर गिर पड़ा।घर के परिजनों ने किसी तरह से अनुमंडल अस्पताल सोनपुर ले जाया गया।जहां डाँक्टर ने म।त घोषित कर दिया।मृतक राजाराम शर्मा उम्र55वर्ष के करीब पिता राम सागर शर्मा।मृतक गरीब परिवार के है।और वह मजदूरी करते हूए परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक के 5लड़के1 लड़की है इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव मे कोहराम मच गया वहीं परिवार जनो को रो रो कर बुरा हाल है