संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महनार, केन्द्र सरकार की मंत्री मंडल मे हेराफेरी पर तंज कसते हूए पातेपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद अंसारी ने एक प्रेस रिलीज कर पत्रकारों से कहा है कि जो सरकार मंहगाई दूर करने का क्षांसा देकर हिन्दुस्तान कि गद्दी पर बैठा है आज वही सरकार2014के बाद हर रोज बिजली पेट्रोल गैस सरसों तेल रिफाइनरी तेल,आलु प्याज दाल इत्यादि सारे आम जनता पर महगाई का बोझ रख दिया।

राजद नेता अंसारी ने यह भी कहा कि किसान क्ई महिनो से अपनी फरियाद लेकर राजा के दरबार मे खड़ा है लेकिन भारत सरकार जो लोकतंत्र को खत्म कर राज तन्त्र चला रही है।इन के सारे नेता के कान तक जु नही रेग रही है।नौजवान को रोजगार क्या देगी।रोजगार देने का ढिढोरा पीटने वाली सरकार नौजवानों को क्या देगी रोजगार।