सड़क दुघर्टना मे बाईक सवार पिता पुत्र घायल महुआ हाजीपुर सड़क के सुंदर नगर पताढ के पास हूई घटना

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महुआ-ट्रैक्टर की टक्कर मे बाईक सवार पिता पुत्र जख्मी हो गये।इसमें पुत्र की गंभीर हालत बनी है पहले तो ग्रामीणों ने पिता पुत्र को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया और बाद मे उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना महुआ हाजीपुर सड़क के महुआ थाना अतर्गत सुंदर नगर पताढ के पास घटी।मिली जानकारी के अनूसार महुआ से एक बाइक पर पिता पुत्र हाजीपुर किसी जरूरी काम से जा रहे थे।इस बीच उक्त स्थान के पास ट्रैक्टर चालक ने अचानक गाड़ी की स्टेरिंग घुमा दी।
इसमे बाइक सवार पिता पुत्र टकराकर गंभीर रूप से घायल हो ग्ए।इस घटना मे पुत्र को गंभीर चोटे आई है।घटना को लेकर कुछ देर तक सड़क पर भीड़ हो गई।इस बीच भीड़ के कारण सड़क जाम भी हो गया।घायलो को किनारे लाकर लोगों ने रखा।महुआ से घरवालों के आने पर घायलो को इलाज के लिए लाया गया।इधर लोगो ने ट्रैक्टर और चालक को पकड़ लिया।