मेरठ न्यूज: शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र त्यागी थाना देहली गेट की अगुवाई में व पुलिस टीम एसआई आरिफ अली व कुलदीप कुमार के द्वारा आज 20 जून को समय 12:00 बजे खैरनगर चौराहा से अभियुक्त तुषार कर्णवाल पुत्र सुशील कर्णवाल निवासी स्वामी पाडा थाना कोतवाली मेरठ 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। तुषार कर्णवाल के विरुद्ध पीडिता की लिखित तहरीर बाबत अभियुक्त तुषार उपरोक्त द्वारा वादिया को शादी का झांसा देकर दो साल तक बलात्कार करना, जिससे वादिया का प्रगनैन्ट हो जाना, मारपीट करना तथा धमकी देना के सम्बंध मे, थाना देहली गेट पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा अभियुक्त तुषार कर्णवाल पुत्र सुशील कर्णवाल निवासी स्वामी पाडा थाना कोतवाली मेरठ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना एसआई आरिफ अली द्वारा सम्पादित की जी रही है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जी रही है। गिरफ्तारी अभियुक्त
तुषार कर्णवाल उम्र 31 वर्ष पुत्र सुशील कर्णवाल निवासी स्वामी पाडा थाना कोतवाली मेरठ।
अपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 203/2021 धारा 376.323.366.506 थाना देहली गेट मेरठ। गिरफ्तार करने वाली टीम आरिफ अली थाना देहली गेट मेरठ, कुलदीप कुमार थाना देहली गेट मेरठ।