संवाददाता पंकज कुमार : अंबेडकर नगर जिले तहसील आलापुर क्षेत्र में जिला पंचायत में तहसील आलापुर के दोनों विकास खण्डों में – रामनगर पूर्वी / पश्चिमी क्षेत्र व जहांगीरगंज / पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्रों में आते हैं । दोनों विकास खंडों में रामनगर व जहांगीरगंज/ में आते हैं । सपा समर्पित के दौर पर जहांगीरगंज पश्चिमी क्षेत्र में अनुसूचित जाति से सपा युवा नेता अशोक कन्नौजिया समर्थित प्रत्याशी बनाए जाने नाम घोषित किए गए।

वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी व पूर्व प्रधान अशोक कन्नौजिया ग्राम पंचायत समडीह निवासी है। शेष उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जायेगी।