संवाददाता पंकजकुमार
अंबेडकर नगर जिले तहसील आलापुर क्षेत्र में जिला पंचायत में तहसील आलापुर के दोनों विकास खण्डों में .रामनगर पूर्वी क्षेत्र व जहांगीरगंज क्षेत्रों में आते हैं । दोनों विकास खंडों में रामनगर व जहांगीरगंज में आते हैं । सपा समर्पित के दौर पर रामनगर पूर्वी क्षेत्र में अनुसूचित जाति से सपा युवा नेता अजय कुमार गौतम एडवोकेट समर्थित प्रत्याशी बनाए जाने नाम घोषित किए गए। और शेष उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जायेगी।