Breaking Newsकर्नाटक
Karnatak News: 2 घंटे में 2 दुर्घटनाएं

संवादाता: सुनील कांबले
2 घंटे में 2 दुर्घटनाएं बिदर से भालकी सडक पर करीब 2घण्टे मे 2 सडक हादसे .. आज दोपहेर करीब 3बजे भालकी से बिदर जा रहे बेंगलोर मे PSI औदे पर कार्यरत .. नाम पता नहीं हो पाया.. वे कीसी नीजी कामसे निजी कारसे भालकी से बिदर जा रहे थे. अचानक कार कंट्रोल खोने के कारण मेलकुंदा सरकारी स्कूल के पास कार सड.क के नीचे जा गीरी हादसे के कारण चालक को गंभीर चोट आई है. . और शाम को करीब 5:30बजे बिदर से धन्नूर जा रहे कल्लप्पा नाम के व्यक्ती अपने मोटारसायकल पे अपने परिजन के साथ जारहे थे नौबाद नजीक बडी तेजीसे आनेवाली ट्रक के धक्के से नीचे गीरे कल्लप्पा और उनकी पत्नी (शायद) दोनोकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं हादसा होतेही अंबूलेन्स से बिदर के सरकारी हॉस्पिटल मे ले गया गया..