Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
Ambedkernager News: शोक सम्बेदना ब्यक्त करने पहुचे पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी अम्बेडरकरनगर के वरिष्ठ नेता त्रिभुवन दत्त।

संवाददाता-लालचन्द
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र-आलापुर के विकास खण्ड-रामनगर के अन्तर्गत ग्राम सभा-जमलापटी नसीरपुर निवासी रहमुल्ला खान के भाभी के आकस्मिक निधन पर मिट्टी में शामिल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त|इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता शमशाद फारूकी,प्रेमसागर प्रजापति,अधिवक्ता राहुलदत्त यशवर्धन,कृष्ण कुमार पाण्डेय,अजय गौतम एडवोकेट,आशु सिंह,मोहम्मद हुसैन,वीरेन्द्र यादव,शिव कुमार गौतम,राम श्लोक पाण्डेय,मुन्ना टाइगर,राजन शर्मा,कुन्दन गौतम,अन्नू कन्नौजिया,फुरकान भाई,रामबचन निषाद,फिरतूराम,रामदेव गौतम आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।