Breaking Newsअध्यात्मइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: ब्लॉक बसरेहर के ग्राम विशुनपुर लोहरई में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत का शुभारंभ।

संवाददाता रिषीपाल सिंह

बसरेहर स्थानीय ग्राम पंचायत बिशुनपुर लोहरई रही में चल रही श्रीमद् भागवत कथा मैं आचार्य पंडित रामनरेश पांडे जी ने श्रीमद् भागवत कथा के खण्ड सुदामा चरित्र सुना कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया सुदामा चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा की दीन दशा देखकर अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए उनकी व्यथा सुनी, सुदामा ने लोक लाज के कारण उनसे कुछ मांगने की हिम्मत नहीं जुटा सके लेकिन भगवान तो अंतर्यामी है भगवान ने उनकी आत्मा को समझते हुए उन्हें उनके दुख दर्द व उनकी दरिद्रता से मुक्त किया कि एक सच्चे मित्र होने का परिचय दिया। उन्होंने कहा आज ऐसे परम भक्त और मित्रों का अभाव बढ़ता चला जा रहा है समाज में अनेकों कुरीतिया फैली हुई है संस्कार की चादर मैली होती चली जा रही शहर वनों में तब्दील होते जा रहे हैं मानव मानव से दूर होता चला जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा भागवत पुराण में हमें ऐसे तमाम उदाहरण देखने को मिलते है जिससे संस्कार मई शिक्षा हमारे जीवन को सार्थिक बना सकती हैं हमें भागवत पुराण से ऐसा सब कुछ मिलता है जिससे हम छल कपट अत्याचार अन्याय और शोषण को रोक सकते इसलिए श्रीमद्भागवत पुराण जीवन उपयोगी है इसे नित्य प्रतिदिन श्रीमद्भागवत पुराण का पाठ घर में करना चाहिए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स