रिपोर्ट गुलाब चन्द्र गौतम
प्रतापगढ़: मानधाता कोतवाल श्रवण कुमार सिंह मांधाता पूरी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद कल शाम से युवक घर से हो गया था लापता परिजनों व सहयोगियों के द्वारा की जा रही थी खोजबीन आज भावलपुर गांव के मुशहरा बस्ती के पास पुल के नीचे मिला युवक का शव युवक के नाक से निकल रहा है खून आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ कोतवाली मांधाता के गालहनपुर भावलपुर गांव निवासी मुन्ना हरिजन पुत्र रजऊ उम्र 28 की मौत ग्रामीणों के अनुसार तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रही है युवक का शव भवानी पुर में मुसहर के घर के आगे नहर की पुलिया के नीचे शव मिला है कल से युवक घर से लापता हो गया था घरवाले खोजबीन में लगे हुए थे आज नहर की पुलिया में उसका शव पाया गया अभी घर वाले शव को अपने दरवाजे पर लेकर आए हैं परिवार में कोहराम मच गया है