संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बराँटी ओपी क्षेत्र के बिदुपुर स्टेशन बाजार मे व्यवसायी यो ने अपने अपने दूकान को रोड पर पर चला ते नजर आ रहे है।रोड के दोनो तरफ अतिक्रमण दिखाई दे रहा है।जब कोई व्यक्ति गाड़ी लेकर बाजार मे जाना मुश्किल हो जाता है।सभी दूकानदार रोड मे सटाकर दूकान चला रहे हे।कितना बार प्रशासन ने रोड पर दूकान चलाने से मनाही करता है फिर भी दूकान लगाने से बाज नही आते है।बिदुपुर स्टेशन बाजार से लेकर राधा रमण चौक तक अतिक्रमण ही दिखाई देता है।सभी व्यवसायी लोग अपने नीजी मकान से सरकारी जमीन पर कब्जा कर दूकान लगा रहे है।अगर कभी बड़ा गाड़ी बाजार मे घुस जाते है तो निकलना मुश्किल हो जाते है।सोमवार, बुधवार, शुक्रवार यानि सप्ताह मे तीन दिन बाजार मे चलना मुश्किल होता है।दूकानदार लोग अपने दूकान लगाने से बाज नही आते है