संवादाता: मनोज प्रभु
विधान परिषद सदस् अरविंद अराली ने सेंट्रल गवमेंट ने कर्नाटक राजे को सौतेला व्हेवार करने का आरोप लगाया! आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए अरविंद अरली ने बजेट को लेकर अपनी राय बताया उन्होंने कहा कि इस बजेट में कोरोणा कल में लोगों की परेशानी बढ़ेगी! केंद्र सरकार जनता को लुभाने का काम कर रही हैं! लेकिन सच्चाई यह है कि , केरल, तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को देख कर ये बजट बनाया गया ऐसा बिदर जनपथ के कांग्रेस के वरिष्ठ वक्ता और विधान परिषद सदसय अरविंद आराली ने गंभीर आरोप लगाया गया