कर्नाटक
बेंगलूरु कर्नाटक ब्रेकिंग: एफसी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप में बेंगलुरु में सीबीआई पुलिस ने आज छह लोगों को गिरफ्तार

संवादाता मनोज प्रभु ।सीसीबी पुलिस ने राचप्पा, चंद्रू और 24 लाख रुपये, 3 वाहनों और बंदियों से प्रश्न पत्र सहित छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कल (24 जनवरी) के लिए निर्धारित ‘एफडीए’ (प्रथम श्रेणी सहायक) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
केपीएससी सचिव सत्यवती ने इसकी जानकारी दी है और 24 जनवरी को होने वाली एफडीए परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जल्द ही परीक्षा की तारीख, प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना, कल होने वाली एफडीए परीक्षा की तारीख जल्द ही संबंधित अधिकारी अलाउंस करेंगे ऐसा सतेवती अधिकारी ने बताया गया और इसकी जानकारी सभी अभिवृति और पलको को देने के लिए कॉन्फ्रेंस लेके बताया गया।