संवाददाता–राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली महुँआ के गौतम भवन मे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिह के जयंती समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मे नायसो सचिव सुमित सहगल ने किया।इस अवसर फर लोगो ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिह के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम को संबोधित खरते हूए वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिह ने हमेशा किसानों के हाथ मे अपनी आवाज बुलौद की है।उन्होंने हमेशा किसानों का साथ दिया है तथा हमेशा किसानों के लिए आंदोलन भी.किया है।

आज उनकी कमी हम लोगो को खल रही है इस कार्यक्रम मे प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद गुप्ता रामेश्वर प्रसाद, शेखर कुमार,संजीव यादव,अमित पटवा, रंजीत पटवा, मोहम्मद फिरोज,मोहम्मद आफताब आलम आदि उपस्थित थे।