संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।देसरी,चांदपूरा ओपी क्षेत्र के रसलपुर हबीब मे वैशाली जिला लोजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिह के नेतृत्व मे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं सांसद पशुपति कुमार पारस के आदेश पर वैशाली जिला लोजपा के प्रतिनिधि मौडल मृतका के परिजनो से मुलाकात कर सात्वना दिया।लोजपा प्रतिनिधि मंडल के द्बारा पीड़िता के परिवार को 50लाख रूपये की आर्थिक सहायता करने,परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने,समपूर्ण सुरक्षा परिवार के सदस्यों को देने एवं दोषी को फांसी की सजा देने की मांग किया।प्रतिनिधि मंडल मे जयप्रकाश, नकुल गुप्ता, श्रीकांत पासवान, मो ताजुद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष बलिद्र सिह,राजकुमार चौधरी, जिला पार्षद सदस्य चंदेश्वर पासवान शामिल थे।