Ambedkernager News: शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले विधान सभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम सभा असनारा में पूर्व ब्लाक प्रमुख चन्द्रप्रकाश यादव के माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के साथ पूर्व प्रत्याशी संगीता कन्नौजिया भी उपस्थित रही ।आपको बता दें कि बीते दिनों पूर्व ब्लाक प्रमुख की माता का बीमारी के बाद निधन हो गया निधन की सूचना पर सपा नेताओं के साथ अन्य दलों के नेता भी शोकसम्वेदना व्यक्त करने प्रमुख के घर पहुंच रहे हैं । शोकसम्वेदना व्यक्त करने वालो में सपा नेता बिट्टू यादव,रामराज गौतम,बृजेश मौर्य,अजय गौतम एडवोकेट,रविन्द्रयादव,मायाराम,आसिफ सिद्दीकी,रमेशचन्द्र,कल्लू वर्मा,अनिल कुमार,रजनीकांत यादव,दयाराम गौतम,प्रभाकर यादव,मनीष पाण्डेय,विश्वनाथ यादव,मानवेन्द्र कन्नौजिया,राम हित चौहान,दयाराम गौतम,उदयभान यादव,राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी,अनिल कुमार,तरूण सिंह,राजन कन्नौजिया,दीप प्रकाश मौर्य,राम प्रवेश,बाकेलाल गौतम,राम अनुज,अन्नू कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।