Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: बिदुपुर मे चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया मौजूदा सरकार एवं विधायक पर साधा निशाना।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर-राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर के रामदौली मैदान मे जनसभा को संबोधित करते हूए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फर जमकर निशाना साधा, कहाँ की मुख्यमंत्री कहते है कि सात निश्चय योजना के तहथ विकास हूआ है लेकिन सात निश्चय योजना मे काफी भ्रष्टाचार फैला हूआ है।मेरी सरकार बनी तो ऐसे भ्रष्टाचारियो को जेल भेजा जाएगा तथा सात निश्चय योजना की जांच कराई जाएगी, शराब बंदी है फिर भी रसूखदार के यहाँ शराब होम डिलीवरी हो रही है यहां कैसा शराब बंदी है बिहार मे मेरी सरकार बनी तो इसे विकसित राज्य बना लूँगा माता सीता की मंदिर सीतामढी मे मैने संकल्प

Vaishali News: Chirag Paswan addressed public meeting in Bidupur, targeting the current government and MLA.

लिया है कि मेरी सरकार मे सभी धार्मिक स्थलो को विकसित किया जाएगा, बिहार फस्ट बिहारी फस्ट का नारा लगाते हूए कहा कि अगली सरकार युवा सरकार बनाना है भ्रष्टाचार रोकना है।इसके लिए मुख्यमंत्री को हटाना होगा, उन्होंने लोजपा उम्मीदवार इंजीनियरिंग राकेश रोशन के समर्थन मे वोट करने की अपील की और बोले कि वोट आप राकेश रोशन को नही सीधे हमे कर रहे है। राघोपुर का विधायक राकेश रोशन नही चिराग पासवान को बना रहे है,जनता से वोट करने के लिऐ संकल्प कराते हूए राघोपुर विधानसभा से लोजपा उम्मीदवार राकेश रोशन को जीत का माला पहनाकर जनता से वोट करने.की.अपील की है।राकेश रोशन जिलाउपाध्यक्ष मुरली पासवान एवं लोजपा के क्ई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स