Breaking Newsअपराधबिहार

Vaishali : राघोपुर मे पूर्व विवाद में युवक को मारी गोली पटना रेफर

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर। राघोपुर-जुड़ावानपुर थाना की शिवनगर विश्राम टोला मे पूर्व विवाद को लेकर 30 वर्षीय युवक को मारी गोली गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना रेफर।घटना शनिवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे की है। जिसमें जुड़ावानपुर बरारी पंचायत के विश्राम टोला निवासी राम वृक्ष राय के30वर्षीय पुत्र राजेश राय को गोली लगी है।

Vaishali Hajipur Bihar

ग्रामीणों के अनूसार पूर्व के विवाद मे राजेश राय को गोली लगी है। प्राप्त जानकारी के अनूसार राजेश राय तीज का सामान लेकर बिंदा चौक शिव धगर से लौट रहा था।इसी दौरान विश्राम टोला स्थित योगी बाबा के निकट चंदन राय ने राजेश राय को गोली मार दी।स्थानीय सूत्रो के अनूसार चंदन अपने भाई समेत एक अन्य लोगो के साथ पहले से घात लगाए था।मौके पर ही राजेश खून से लथ पथ होकर गिर गये।गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग एव परिवार वाले पंहुचे आनन फानन मे इलाज के लिए पीएसी फतेहपुर राघोपुर भर्ती कराया गया।डाँक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए एन्एमसीएच पटना रेफर कर दिया।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स