Breaking News

इटावा शहर के मोहल्ला बैरून टोला हिन्दू गली में स्थित सरकारी स्कूल बना आसामाजिक तत्वों का अड्डा

 

रिषीपाल सिंह । वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालय बंद है। उसी का फायदा उठाते हुए , इटावा शहर के मोहल्ला बैरून टोला हिन्दू गली में स्थित सरकारी स्कूल के भवन को एक सम्प्रदाय विशेष के आसामाजिक तत्वों द्वारा आराजकता का अड्डा बना दिये जाने से अनुसूचित समाज के हिन्दू परिवारों ने यहां प्रशासन को दिये ज्ञापन में उन अवांछित असामाजिक तत्वों से सुरक्षा की गुहार की है।

Etawah News

राष्ट्रीय हिन्दू दलित समिति अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजा भईया के नेतृत्व में दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त मोहल्ले के छुट्टियों व लॉकडाउन में बन्द पड़े सरकारी स्कूल में आये दिन दबंग अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है ये लोग यहां मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग करते हैं तथा पास पडो़स में रहने वाले अनुसूचित हिन्दुओं के घरों में ताकझांक और अश्लीलता करते हैं विरोध करने पर गाली-गलौज व धमकियां देते हैं ।कोरोनाकाल और लॉकडाउन में भी इस तरह की अराजकता करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर उ.प्र.के मुख्यमंत्री सहित यहां के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि को ज्ञापन की प्रतियां भेजी दी गई हैं। जिससे असामाजिक तत्व विद्यालय प्रांगण में जमावडा न लगाएं तथा विघालय में मादक पदार्थो का सेवन न करे, तथा वहां का समाज साफ सुथरा बना रहे।।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स