महेंद्र बाबू । जिला इटावा में दिव्यॉशी हॉस्पिटल के पास उसरा अड्डा गाँव मे वार्ड नंबर 23 में भारतीय जनता पार्टी की एक टीम ने कोरोना वायरस के चलते उसके बचाव के लिये परिवार संपर्क अभियान के अंतर्गत मास्क वितरण किया।

मोदी सरकार की जन कल्याणकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं उत्तर प्रदेश सरकार माननीय आदित्यनाथ योगी जी की सरकार की 3 वर्ष की लोक कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में बताया। अभिषेक कुशवाह (भाजपा) नेता, रजनीश कुशवाह, आर्यन कुशवाह, शिवम , समीर इनके टीम ने इस योजनाओं कर बारे में जानकारी प्रदान किया।